IUNNATI HINDU PANCHANG  हिन्दू वैदिक पंचांग

 हिन्दू वैदिक पंचांग

*⛅दिनांक – 28 दिसम्बर 2022*

*⛅दिन – बुधवार*

*⛅विक्रम संवत् – 2079*

*⛅शक संवत् – 1944*

*⛅अयन – दक्षिणायन*

*⛅ऋतु – शिशिर*

*⛅मास – पौष*

*⛅पक्ष – शुक्ल*

*⛅तिथि – षष्ठी रात्रि 08:44 तक तत्पश्चात सप्तमी*

*⛅नक्षत्र – शतभिषा दोपहर 12:46 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*

*⛅योग – सिद्धि दोपहर 02:21 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

*⛅राहु काल – दोपहर 12:41 से 02:02तक*

*⛅सूर्योदय – 07:19*

*⛅सूर्यास्त – 06:03*

*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:33 से 06:26 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:15 से 01:08 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण – व्यतिपात योग*

*⛅विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है ।*

 *(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔸व्यतिपात योग – 28 दिसम्बर 2022🔸*

*🔸समय अवधि : 28 दिसम्बर दोपहर 02:22 से 29 दिसम्बर सुबह 11:46 तक । व्यतिपात योग में किया हुआ जप, तप, मौन, दान व ध्यान का फल १ लाख गुना होता है । – वराह पुराण*

*🔸कैसे रखें सर्दी को दूर ?🔸*

*🔹कुछ लोगों को सर्दी सहन नहीं होती, थरथराते हैं, दाँत से दाँत बजते हैं, हाथ काँपते हैं । वे कड़ाही में थोड़ा-सा घी डाल दें और फिर उसमें गुड़ गला दें । जितना गुड़ डाले उतनी सोंठ डाल दें । समझो २५ ग्राम गुड़ है तो २५ ग्राम सोंठ डाल दी । उसे घी में गला के सेंक दें । १ -१ चम्मच सुबह-शाम चाटने से सर्दी झेलने की ताकत आ जायेगी ।*

*🔸 राई पीस के शहद के साथ पैरों के तलवों में लगा दें तो भी सर्दी में ठिठुरना बंद हो जायेगा ।*

*🌹 नौ बातें अपने जीवन में गोपनीय रखनी चाहिएः  – पूज्य बापूजी*

*🌹1. एक तो अपनी आयु गोपनीय रखनी चाहिए । जिस किसी को अपनी आयु नहीं बतानी चाहिए । महिलाओं को तो अपनी आयु बतानी ही नहीं चाहिए, पुरुषों को भी नहीं बतानी चाहिए ।*

*🌹2. अपना धन गोपनीय रखना चाहिए ।*

*🌹3. अपना मंत्र गोपनीय रखना चाहिए ।*

*🌹4. पति पत्नी का ससांरी व्यवहार गोपनीय रखना चाहिए ।*

*🌹5. क्या औषधि खाते हैं, गोपनीय रखना चाहिए ।*

*🌹6. अपना साधन, भजन व तप गोपनीय रखना चाहिए ।*

*🌹7. किया हुआ दान गोपनीय रखना चाहिए ।*

*🌹8. की हुई तपस्या गोपनीय रखनी चाहिए ।*

*🌹9. अपना अपमान जाहिर नहीं करना चाहिए । कहीं अपमान हो गया तो बेवकूफी नहीं करना कि ʹमेरा फलाने ने ऐसा अपमान किया, फलाना मेरा दुश्मन है।ʹ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post