IUNNATI HINDU PANCHANG 02 फरवरी  2023 – वैदिक पंचांग व राशिफल

02 फरवरी  2023 – वैदिक पंचांग व राशिफल

~ वैदिक पंचांग व राशिफल~* 

🌤️  *दिनांक – 02 फरवरी  2023*

🌤️ *दिन – गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत – 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन – उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास – माघ*

🌤️ *पक्ष – शुक्ल* 

🌤️ *तिथि – द्वादशी शाम 04:26 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र – आर्द्रा 03 फरवरी प्रातः 06:18 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

*🌤️योग – वैधृति रात्रि 12:13 तक तत्पश्चात विष्कंभ*

🌤️  *राहुकाल – दोपहर 02:17 से शाम 03:41 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:16*

🌦️ *सूर्यास्त – 18:28*

👉  *दिशाशूल – दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- भीष्म द्वादशी,वराह -तिल द्वादशी, प्रदोष व्रत*

 *🔥विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का स्मरण कर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करना फलदायी रहता है. शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु जगत का पालन करने वाले देवता हैं. उनका स्वरूप शांत और आनंदमयी है. श्रीहरि विष्‍णु के विविध मंत्र हैं जिनका जाप कर धन-वैभव एवं संपन्नता में वृद्धि की जा सकती है.

🌷 *माघ मास की अंतिम 3 तिथियाँ दिलाएं महापुण्य पुंज*

➡ *03, 04 एवं 05 फरवरी को माघ मास की अंतिम 3 तिथियाँ हैं ।*

🙏🏻 *1) माघ मास के शुक्ल पक्ष की अंतिम 3 तिथियाँ , त्रयोदशी से लेकर पूर्णिमा तक की तिथियाँ बड़ी ही पवित्र और शुभकारक हैं । जो सम्पूर्ण माघ मास में ब्रह्म मुहूर्त में पुण्य स्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हो, वह यदि इन 3 तिथियों में भी उसे करे तो माघ मास का पूरा फल पा लेता है ।*

🙏🏻 *2) वैसे तो माघ मास की हर तिथि पुण्यमयी होती है और इसमें सब जल गंगाजल तुल्य हो जाते हैं | सतयुग में तपस्या से जो उत्तम फल होता था, त्रेता में ध्यान के द्वारा, द्वापर में भगवान् की पूजा के द्वारा और कलियुग में दान-स्नान के द्वारा तथा द्वापर, त्रेता, सतयुग में पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में 10 वर्ष शुद्धि, संतोष आदि नियमों का पालन करने से जो फल मिलता है, वह कलियुग में माघ मास में अंतिम 3 दिन- त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा को प्रातः स्नान करने से मिल जाता है |*

🙏🏻 *3) माघ मास प्रातः स्नान सब कुछ देता है . आयुष्य लम्बी करता है, अकाल मृत्यु से रक्षा करता है ,आरोग्य देता है, रूप देता है, बल देता है ,संतान की वृद्धि ,सदाचरण और सत्संग देता है,वृत्तियाँ निर्मल होती हैं और विचार ऊंचे होते हैं l*

🙏🏻 *4) अक्षय धन(जिसका कभी क्षय नहीं ), रुपया पैसा भी बरकत वाला हो जाता है और विद्या भी अक्षय धन में बदल जाती है l*

🙏🏻 *5) सकाम भाव से स्नान करते हैं तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, निष्काम भाव से भगवान् की प्रीति पाने के लिए स्नान करते तो वो भी सहेज में हो जाती है l*

🙏🏻 *6) माघ मास स्नान, सत्संग स्नान जिसने किया उसे नरक का डर नहीं रहता, दरिद्रता और पाप उसके छू हो जाते हैं l ईश्वर प्राप्ति न भी करनी हो तो भी माघ मास का स्नान स्वर्ग लोक तो तुम्हारा सहज में ही रिज़र्व करा देता है l*

🙏🏻 *7) जो माघ मास की अंतिम ३ तिथियों में ‘गीता’, ‘श्री विष्णु सहस्रनाम’    ‘भागवत’ शास्त्र का पठन व श्रवण करता है वह महा पुण्यवान हो जाता है ।*

🙏🏻

  *~ वैदिक पंचांग ~* 

🌷 *वराह-तिल द्वादशी* 🌷

🙏🏻 *02 फरवरी 2023 गुरुवार को वराह-तिल द्वादशी | तिल का उपयोग करें स्नान में, प्रसाद में, हवन में, दान में और भोजन में | और तिल के तेल के दियें जलाकर सम्पूर्ण व्याधियों से रक्षा की भावना करोगे तो ब्रम्हपुराण कहता है कि तुम्हे व्याधियों से रक्षा मिलेगी |*

🙏🏻 –

  *~ वैदिक पंचांग ~* 

🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 02 फरवरी, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏जिनका आज (2 फरवरी 2023) जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें

2 फरवरी 2023 का दैनिक राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जोड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप अपनी वाणी व व्यवहार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने मे कामयाब रहेगे। आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय सूझबूझ कर लेना होगा और आप अपने जीवनसाथी को कोई सरप्राइज़ दे सकते हैं। यदि काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें  आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ जा सकते हैं और उन्हें उसमे सफलता अवश्य प्राप्त होगी, लेकिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या आ सकती है और आपको अपने कामों में विनम्रता बनाए रखें। किसी निवेश संबंधी मामले में  आप सावधान रहे। किसी सरकारी काम में आज आप अधिकारियों से ना उलझे, नहीं तो  आपका वह काम लंबा लटक सकता है, जो लोग विदेश की यात्रा पर जाने की कोशिश में लगे हुए थे, तो उन्हें आज कोई मौका मिल सकता है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है, जिससे आपको खुशी होगी और आप परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। आज आपको लाभ के एक भी अवसर को हाथ से जाने नहीं देना है और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिसका आपको लंबे समय से भय सता रहा था। आपके कुछ मित्र आज आपके लिए मददगार रहेंगे और किसी महत्वपूर्ण काम के पूरा होने से आज आपको खुशी होगी, जिसके बाद आप आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपको नेतृत्व क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन आप अपने रूटीन को बेहतर बनाए रखें, यदि आपने उसमें बदलाव किया, तो वह आपको परेशान होना पड़ सकता है। किसी कानूनी मामले में  आप टांग ना अड़ाएं, नहीं तो आपको उसके लिए कोई दंड भी मिल सकता है। संतान पक्ष की ओर से आप आज किसी काम के पूरा ना होने के कारण निराश रहेंगे, लेकिन फिर भी वह आपको मनाने में कामयाब रहेंगे और विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपको किसी सरकारी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा और भाग्य के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी आज अपने कुछ सहयोगियों से किसी बात पर झड़प हो सकती है। आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा और आपने यदि अपने किसी काम को कल पर टाला, तो बाद में उसमें समस्या आ सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आपको सेवा के क्षेत्र से जुड़ने का मौका मिलेगा और आपकी मेहनत और विश्वास आज रंग लाएगी। संतान से आज आप किसी बात पर बहस बाजी में ना पड़े। मामा पक्ष से  आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। कामकाज में आज दिन बेहतर रहने वाला है। आपकी किसी गलती से  पर्दा उठने के कारण आपको निराशा होगी और यदि अपने भविष्य के लिए कोई धन संचय किया था, तो आज आप उसका लाभ उठा सकते है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि आज उन्हें किसी गलत योजना में ध्यान लगाना नुकसान दे सकता है। आप साझेदारी में किसी काम के लिए हां ना करें। आपने यदि किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। मित्रों व सहकर्मी  आज आपका पूरा साथ देंगे और आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे ओर आपकी वह ईच्छा पूरी भी अवश्य होगी। आपके आज किसी नए मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज आप उत्साहित होकर किसी काम को करेंगे व नौकरी में कार्यरत लोगों कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके अच्छा नाम कमाएंगे। आपको अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आपको कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है, जिनसे आपको घबराना नहीं है। आप आज अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जो आपके लिए नुकसानदायक रहेंगे। माता-पिता की सेहत के प्रति सचेत रहें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

बिजनेस कर रहे लोगों को कार्य क्षेत्र में अपने कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा व उन्हें अपनी चतुर बुद्धि से मात देने के लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी को आप लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं, उनके लिए कुछ उपहार भी लेकर आएंगे। आप दोनों के बीच यदि कुछ दुरियां थी, तो वह भी दूर होंगी और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आज आप आगे बढ़ेंगे। आपकी आप अपने किसी परिजन की ओर से घर में चल रही अनबन को लेकर बातचीत ना करें, नहीं तो वाद-विवाद बन सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अन्य लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और मेलजोल की भावना पर भी आप पूरा जोर देंगे। आप बड़ों का आदर व सम्मान बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप कुछ महत्वपूर्ण गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगे। संतान से आज आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, जिससे आप दोनों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी। आपका कोई मित्र  आपको यदि किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो आपको उसमें धन लगाने से बचना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज अपने कामों से जाने जाएंगे और उन्हें कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में भी सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपके कुछ धन संबंधित मामले आज तेज रहेंगे, क्योंकि यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह आज आपसे वापस मांग सकते हैं। आपको दान धर्म के कार्यों में भी बढ़ चढ.कर हिस्सा लेंगे। परिवार का कोई आज आप किसी बात को लेकर खरी-खोटी सुना सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आनंदमय रहने वाला है। आपकी रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही अनबन दूर होगी और खुशियां बढेगी, लेकिन आप अपने अंदर विवेक व विनम्रता की भावना को बनाए रखें, नहीं तो आप किसी से बहुत कड़वा बोल सकते हैं। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों में बड़प्पन दिखाते हुए आगे बढ़ेंगे और छोटो की गलतियों को नजरअंदाज करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आप अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों को हैरान कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

VEDIC PANCHANG IN HINDIVEDIC PANCHANG IN HINDI

-सधस/२०७९/माघ/कृ./ *आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल * शनिवार, ०७ जनवरी २०२३ *सूर्योदय:  ०७:११* *सूर्यास्त:  १७:५५* *चन्द्रोदय:  १८:१४* *चन्द्रास्त:  ३१:३७* *अयन  उत्तरायण* *ऋतु:   शिशिर* *शक सम्वत:  १९४४ (शुभकृत)* *विक्रम सम्वत:  २०७९ (नल)* *संवत्सर  शुभकृत*  *संवत्सर (उत्तर ) नल* *युगाब्द  ५१२४*  माघ (महाराष्ट्र एवम्