IUNNATI ADHYATMIK UNNATI हिन्दू नववर्ष का महत्व

हिन्दू नववर्ष का महत्व

हिन्दू नववर्ष (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के दिन का ऐतिहासिक महत्व—*

*इसी दिन परमात्मा ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की।*

*प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक का दिन यही है।*

*शक्ति और भक्ति के नौ दिन अर्थात् नवरात्र का पहला दिन यही है।*

*महाराज युधिष्ठिर का राज्यभिषेक भी इसी दिन हुआ।*

*सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य स्थापित किया। इन्हीं के नाम पर विक्रमी संवत् का पहला दिन प्रारंभ होता है।*

*न्याय दर्शन प्रणेता महर्षि गौतम जयंती।*

*सिख पंथ के द्वितीय गुरू श्री अंगद देव जी का जन्म दिवस है।*

*ऋषि दयानंद सरस्वती जी ने इसी दिन आर्य समाज की स्थापना की एवं ‘कृण्वंतो विश्वम् आर्यम्’ का संदेश दिया।*

*सिंध प्रान्त में सिंधी हिंदुओं को 11 वीं सदी के मिरकशाह नामक क्रूर शासक से रक्षा करने वाले प्रसिद्ध धर्मरक्षक वरूणावतार संत झूलेलाल जी का जन्मदिवस(चेटीचंड महोत्सव)*

 *सम्राट विक्रमादित्य की भांति सम्राट शालिवाहन ने हूणों और शकों को परास्त कर भारत में श्रेष्ठतम राज्य स्थापित करने हेतु यही दिन चुना। शक संवत की स्थापना की।*

*संघ संस्थापक प.पू.डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिन।*

🪷 *भारतीय सनातनी नववर्ष का प्राकृतिक महत्व*

*वसंत ऋतु का आरंभ वर्ष प्रतिपदा से ही होता है जो उल्लास, उमंग, खुशी तथा चारों तरफ पुष्पों की सुगंधि से भरी होती है।*

*फसल पकने का प्रारंभ यानि किसान की मेहनत का फल मिलने का भी यही समय होता है।*

*नक्षत्र शुभ स्थिति में होते हैं अर्थात् किसी भी कार्य को प्रारंभ करने के लिये यह शुभ मुहूर्त होता है।*

🪷*भारतीय नववर्ष कैसे मनाएँ*

 *हम परस्पर एक दुसरे को नववर्ष की शुभकामनाएँ दें। पत्रक बांटें , झंडे, बैनर….आदि लगावें ।*

*अपने परिचित मित्रों, रिश्तेदारों को नववर्ष के शुभ संदेश भेजें।*

*इस मांगलिक अवसर पर अपने-अपने घरों पर भगवा पताका फहराएँ।*

*अपने घरों के द्वार, आम के पत्तों की वंदनवार से सजाएँ।*

*घरों एवं धार्मिक स्थलों की सफाई कर रंगोली तथा फूलों से सजाएँ।*

*इस अवसर पर होने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लें अथवा कार्यक्रमों का आयोजन करें।*

*प्रतिष्ठानों की सज्जा एवं प्रतियोगिता करें। झंडी और फरियों से सज्जा करें।*

*इस दिन के महत्वपूर्ण देवताओं, महापुरुषों से सम्बंधित प्रश्न मंच के आयोजन करें।*

*वाहन रैली, कलश यात्रा, विशाल शोभा*

*यात्राएं, कवि सम्मेलन, भजन संध्या , महाआरती आदि का आयोजन करें।*

*चिकित्सालय, गौशाला में सेवा, रक्तदान जैसे कार्यक्रम।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

मनसा शक्तिपीठ

मनसा शक्तिपीठ विशेषता पौराणिक कथामनसा शक्तिपीठ विशेषता पौराणिक कथा

मनसा शक्तिपीठ सती माता के शक्तिपीठों की इस श्रांखला में आज जानेंगे मनसा शक्तिपीठ के बारे में मनसा शक्तिपीठ तिब्बत में स्थित है। यह शक्ति पीठ सबसे शुद्ध और पवित्र

दत्तात्रेय मंदिर, गिरनार(गुजरात)दत्तात्रेय मंदिर, गिरनार(गुजरात)

दत्तात्रेय मंदिर, गिरनार(गुजरात) गुजरात में जूनागढ़ के पास स्थित गिरनार पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी पर भगवान दत्तात्रेय के मंदिर में उनके चरण पादुकाएँ आज भी स्थित हैं। भगवान