IUNNATI HINDU PANCHANG HINDU VEDIC PANCHANG

HINDU VEDIC PANCHANG

*~ वैदिक पंचांग व राशिफल~* 🌞

🌤️  *दिनांक – 29  दिसम्बर    2022*

🌤️ *दिन – गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत – 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन – दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास – पौष मास*

🌤️ *पक्ष – शुक्ल* 

🌤️ *तिथि – सप्तमी शाम 07:17 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र – पूर्व भाद्रपद सुबह 11:44 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

🌤️ *योग –  व्यतीपात सुबह 11:46 तक तत्पश्चात वरीयान*

🌤️  *राहुकाल – दोपहर 02:02 से शाम 03:24 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:16*

🌦️ *सूर्यास्त – 18:05*

👉  *दिशाशूल -उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *करेला सेवन* 🌷

👉🏻 *हफ्ते में एक दिन करेला खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है (कड़वा रस भी शरीर के स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है)*

🙏🏻 *

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *कालसर्प दोष से मुक्ति* 🌷

➡ *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ जप करें तो कालसर्प दोष की शांति हो जाती है |*

👉🏻 *विषम संख्या ३ बार, ७ बार, ११ बार, २१ बार, ३१ बार, ५१ बार, १०१ बार विषम संख्या में जप करने से – ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’, किसी को कालसर्प दोष हो तो उसी को बता देना |*

🙏🏻 *- 

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *घर में शांति आने का अद्भुत चमत्कार* 🌷

🔥 *शुद्ध घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर गहरा श्वास लेके रोकें फिर ‘ॐ तं नमामि हरिं परम् |’ मंत्र बोले | ऐसा १५ – २० मिनट नियत समय, नियत स्थान पर कुटुम्ब के सभी लोग करें | ३ – ४ दिन में अद्भुत चमत्कार होगा, घर में शांति होगी |*

🙏🏻 *

पंचक का आरंभ- 26 दिसंबर 2022, सोमवार को 27.31 मिनट से

पंचक का समापन- 31 दिसंबर 2022, शनिवार को 11.47 मिनट पर। 

एकादशी 

पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 2 जनवरी 2023

माघ मास

षटतिला एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 18 जनवरी 2023

प्रदोष व्रत 

शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत: बुधवार, 04 जनवरी 2023

मुहूर्त: 03 जनवरी 2023 को रात 10 बजकर 01 मिनट से – 05 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे तक

माघ अमावस्या- 21 जनवरी 2023

अमावस्या तिथि आरंभ: 21 जनवरी 2023, सायं 06:17 

अमावस्या तिथि समाप्त: 22 जनवरी 2023, रात्रि 02: 23

पौष, शुक्ल पूर्णिमा, पौष पूर्णिमा व्रत, पौष पूर्णिमा

शुक्रवार, 06 जनवरी 2023

06 जनवरी 2023 पूर्वाह्न 02:14 – 07 जनवरी 2023 पूर्वाह्न 04:37 बजे

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपके बढ़ते हुए खर्च आपका सिरदर्द बन सकते हैं, जिनको लेकर आप अपने किसी मित्र से बातचीत भी करेंगे, लेकिन कुछ खर्च ऐसे होंगे, जो मजबूरी में आपको ना चाहते हुए करने पड़ेंगे और व्यापार में यदि कुछ समस्याएं आपको परेशान कर रही थी, तो उनका समाधान भी आप कर सकते है और किसी दूसरे के काम में ना पड़े, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपको आज स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं से काफी हद तक निजात मिलेगी, जिससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय के नवीन स्त्रोत दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है, लेकिन आपको आज अपनी प्रिय वस्तुओं को संभालकर रखना होगा, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। माता-पिता को आज आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन कार्यक्षेत्र में यदि कोई आपको भला-बुरा बोले, तो आपको उसमे चुप रहना होगा नहीं तो समस्या लंबी चल सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको आज संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे लोगों को आज परिवार के सदस्यों से मंजूरी मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी वह अपने बिजनेस को आगे चला पाएंगे और यदि आप किसी से धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको आज सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे और आपकी इच्छा काफी हद तक पूरी भी हो सकती है, लेकिन परिवार के कुछ सदस्यों में आपसी मतभेद के कारण समस्या रहेगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या के लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। यदि आज आपको कोई निवेश संबंधी योजना के बारे में समझाएं, तो आपको उसमें निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। आपकी किसी अजनबी से मुलाकात आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है। 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको कोई वाहन चलाते समय चोट लग सकती है, इसलिए वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है, जिससे आप घबराएंगे नहीं व उन्हें समय रहते पूरा करके देंगे, लेकिन विद्यार्थियों को यदि शिक्षा में कुछ समस्या आ रही थी, तो उन्हें आज अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी, तभी वह सुलझती दिख रही है। नौकरी कर रहे लोगो को आज कोई नया पद मिल सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका यदि जीवनसाथी से किसी बात पर कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है, तो वह दूर होगा और आप एक दूसरे के और करीब आएंगे। भाई बहनों से आज आप किसी संपत्ति संबंधित विवाद में ना उलझे और वरिष्ठ सदस्यों की बात मानकर आगे बढ़े, तो बेहतर रहेगा। आपको आज कुछ पुराने लेन-देन परेशान कर सकते हैं, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आपकी किसी नयी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए घर परिवार में चल रही समस्याओं से आपका मन परेशान रहेगा और आप अपने कामों पर पूरा फोकस नहीं कर पाएंगे। संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी आपको डॉक्टर से सलाह मशवरा करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप अपने माता-पिता से किसी किए हुए वादे को आज समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपका कोई शत्रु आज आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचने के लिए रहेगा। आप यदि किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित कोई फैसला ले, तो उसे बहुत ही सावधानी से ले, नहीं तो आपसे कोई बड़ी चूक हो सकती है और अविवाहित जातकों के जीवन में किसी अजनबी का आगमन हो सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे कुछ ईर्ष्यालु व झगड़ालू लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन कुछ कमजोर रहेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आएगा और आपकी आय बढ़ने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आप अपने कुछ पुराने कर्जे भी आसानी से उतार पाएंगे, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की बात का पूरा मान रखते हुए उनकी बात समझें। यदि आपने अपनी चलाई, तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपका किसी नए वाहन अथवा मकान की खरीदारी का सपना भी पूरा होगा और संतान द्वारा आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपके खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे और प्रेम जीवन जी रहे लोगों आज किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, जो लोग किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा आज पूरी होगी। जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे है, वह आज किसी अच्छी नौकरी को पा सकते हैं। आपको आज अपने मन की इच्छा को अपने पिताजी से जाहिर करने का मौका मिलेगा, इससे आपका मानसिक बोझ भी कम होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज आपको संतान का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको कुछ व्यवसाय संबंधी मामलों को मिल बैठकर सुलझाना होगा व यदि आपने अपने बिजनेस के लिए भी कुछ प्लानिंग की हुई है, तो उसमें आगे बढ़े, नहीं तो वह और लटकती चली जाएंगी। परिवार में आज आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और लोग आपकी बात मानते नजर आएंगे, जिससे आपको खुशी होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने व्यापार में कुछ नये उपकरणों को भी शामिल करने का मौका मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपके चेहरे की चमक देखकर आपके शत्रु भी हैरान रहेंगे। आपको आज कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी छवि और निखरेगी, लेकिन आप अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो वह बढ़ सकती हैं और आपके लिए कोई बीमारी लेकर आ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

8 JANUARY HINDU PANCHANG8 JANUARY HINDU PANCHANG

 *~ वैदिक पंचांग व राशिफल ~*    *दिनांक – 08 जनवरी 2023*  *दिन – रविवार*  *विक्रम संवत – 2079*  *शक संवत -1944*  *अयन – दक्षिणायन*  *ऋतु – शिशिर ॠतु*   *मास –

HINDU PANCHANGHINDU PANCHANG

जय सत्य सनातन आज की हिंदी तिथि युगाब्द-५१२४ विक्रम संवत-२०७९ तिथि – दशमी दिनांक – 18 दिसम्बर 2022 दिन – रविवार शक संवत् – 1944 अयन – दक्षिणायन ऋतु –