IUNNATI HINDU PANCHANG HINDU VEDIC PANCHANG TODAY

HINDU VEDIC PANCHANG TODAY

*~ वैदिक पंचांग व राशिफल ~* 

🌤️  *दिनांक – 12 जनवरी 2023*

🌤️ *दिन – * गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत – 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन – दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास – माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार पौष मास)*

🌤️ *पक्ष – कृष्ण* 

🌤️ *तिथि – पंचमी शाम 04:37 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 02:25 तक तकतत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

🌤️ *योग – सौभाग्य दोपहर 12:033 तक तत्पश्चात शोभन*

🌤️  *राहुकाल – दोपहर 02:09 से शाम 03:31 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:19*

🌦️ *सूर्यास्त – 18:14*

👉  *दिशाशूल -दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष -पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *मकर संक्रांति* 🌷

🙏🏻 *आत्मोद्धारक व जीवन-पथ प्रकाशक पर्व – मकर संक्रांति (15 जनवरी 2023 रविवार को पुण्यकाल सूर्योदय से सूर्यास्त तक )*

🌞 *जिस दिन भगवान सूर्यनारायण उत्तर दिशा की तरफ प्रयाण करते हैं, उस दिन उतरायण (मकर संक्रांति) का पर्व मनाया जाता है | इस दिन से अंधकारमयी रात्रि कम होती जाती है और प्रकाशमय दिवस बढ़ता जाता है | उत्तरायण का वाच्यार्थ है कि सूर्य उत्तर की तरफ, लक्ष्यार्थ है आकाश के देवता की कृपा से ह्दय में भी अनासक्ति करनी है | नीचे के केन्द्रों में वासनाएँ, आकर्षण होता है व ऊपर के केन्द्रों में निष्कामता, प्रीति और आनंद होता है | संक्रांति रास्ता बदलने की सम्यक सुव्यवस्था है | इस दिन आप सोच व कर्म की दिशा बदलें | जैसी सोच होगी वैसा विचार होगा, जैसा विचार होगा वैसा कर्म होगा | हाड-मांस के शरीर को सुविधाएँ दे के विकार भोगकर सुखी होने की पाश्चात्य सोच है और हाड-मांस के शरीर को संयत, जितेन्द्रिय रखकर सदभाव से विकट परिस्थितियों में भी सामनेवाले का मंगल चाहते हुए उसका मंगलमय स्वभाव प्रकट करना यह भारतीय सोच है |*

*सम्यक क्रांति…. ऐसे तो हर महिने संक्रांति आती है लेकिन मकर संक्रांति साल में एक बार आती है | उसीका इंतजार किया था भीष्म पितामह ने | उन्होंने उत्तरायण काल शुरू होने के बाद ही देह त्यागी थी |*

*पुण्यपुंज व आरोग्यता अर्जन का दिन*

*💥 मकर संक्राति के दिन सूर्य भगवान को अर्घ्य देने से धन धान्य की वृद्धि होगी और सुख शांति बढेगी*

🌞 *जो संक्रांति के दिन स्नान नहीं करता वह ७ जन्मों तक निर्धन और रोगी रहता है और जो संक्रांति का स्नान कर लेता है वह तेजस्वी और पुण्यात्मा हो जाता है | संक्रांति के दिन उबटन लगाये, जिसमे काले तिल का उपयोग हो |*

🌞 *भगवान सूर्य को भी तिलमिश्रित जल से अर्घ्य दें | इस दिन तिल का दान पापनाश करता है, तिल का भोजन आरोग्य देता है, तिल का हवन पुण्य देता है | पानी में भी थोड़े तिल डाल के पियें तो स्वास्थ्यलाभ होता है | तिल का उबटन भी आरोग्यप्रद होता है | इस दिन सुर्योद्रय से पूर्व स्नान करने से १० हजार गौदान करने का फल होता है | जो भी पुण्यकर्म उत्तरायण के दिन करते हैं वे अक्षय पुण्यदायी होते हैं | तिल और गुड के व्यंजन, चावल और चने की दाल की खिचड़ी आदि ऋतु-परिवर्तनजन्य रोगों से रक्षा करती है | तिलमिश्रित जल से स्नान आदि से भी ऋतु-परिवर्तन के प्रभाव से जो भी रोग-शोक होते हैं, उनसे आदमी भिड़ने में सफल होता है |*

💥

🌞 *सूर्यदेव की विशेष प्रसन्नता हेतु मंत्र*

*ब्रम्हज्ञान सबसे पहले भगवान सूर्य को मिला था | उनके बाद रजा मनु को, यमराज को…. ऐसी परम्परा चली | भास्कर आत्मज्ञानी हैं, पक्के ब्रम्ह्वेत्ता हैं | बड़े निष्कलंक व निष्काम हैं | कर्तव्यनिष्ठ होने में और निष्कामता में भगवान सूर्य की बराबरी कौन कर सकता है ! कुछ भी लेना नहीं, न किसी से राग है न द्वेष है | अपनी सत्ता-समानता में प्रकाश बरसाते रहते हैं, देते रहते हैं |*

🌞 *‘पद्म पुराण’ में सूर्यदेवता का मूल मंत्र है : ॐ ह्रां ह्रीं स: सूर्याय नम: |  अगर इस सूर्य मंत्र का ‘आत्मप्रीति व आत्मानंद की प्राप्ति हो’ – इस हेतु से भगवान भास्कर का प्रीतिपूर्वक चिंतन करते हुए जप करते हैं तो खूब प्रभु-प्यार बढेगा, आनंद बढेगा |*

🌞 *ओज-तेज-बल का स्त्रोत : सूर्यनमस्कार*

*सूर्यनमस्कार करने से ओज-तेज और बुद्धि की बढ़ोत्तरी होती है | ॐ सूर्याय नम: | ॐ भानवे नम: | ॐ खगाय नम: ॐ रवये नम: ॐ अर्काय नम: |….. आदि मंत्रो से सूर्यनमस्कार करने से आदमी ओजस्वी-तेजस्वी व बलवान बनता है | इसमें प्राणायाम  भी हो जाता है, कसरत भी हो जाती है |*

*सूर्य की उपासना करने से, अर्घ्य देने से, सूर्यस्नान व सूर्य-ध्यान आदि करने से कामनापूर्ति होती है | सूर्य का ध्यान भ्रूमध्य में करने से बुद्धि बढती है और नाभि-केंद्र में करने से मन्दाग्नि दूर होती है, आरोग्य का विकास होता है |*

🌞 *आरोग्य व पुष्टि वर्धक : सूर्यस्नान*

*सूर्य की धूप में जो खाद्य पदार्थ, जैसे-घी, तेल आदि २ – ४ घंटे रखा रहे तो अधिक सुपाच्य हो जाता है | धूप में रखे हुए पानी से कभी –कभी स्नान कर सकते हैं | इससे सूखा रोग (Rickets) नहीं होता और रोगनाशिनी शक्ति बरक़रार रहती है |*

🌞 *सूर्य की किरणों से रोग दूर करने की प्रशंसा ‘अथर्ववेद’ में भी आती है | कांड – १, सूक्त २२ के श्लोकों में सूर्य की किरणों का वर्णन आता है |*

*मैं १५-२० मिनट सूर्यस्नान करता हूँ | लेटे–लेटे सूर्यस्नान करना और भी हितकारी होता है लेकिन सूर्य की कोमल धूप हो, सूर्योदय से एक-डेढ़ घंटे के अंदर-अंदर सूर्यस्नान कर लें | इससे मांसपेशियाँ तंदुरस्त होती हैं, स्नायुओं का दौर्बल्य दूर होता है | सूर्यस्नान का यह प्रसाद मुझे अनुभव होता है | मुझे स्नायुओं में दौर्बल्य नहीं है | स्नायु की दुर्बलता, शरीर में दुर्बलता, थकान व कमजोरी हो तो प्रतिदिन सूर्यस्नान करना चाहिए |*

🌞 *सूर्यस्नान से त्वचा के रोग भी दूर होते हैं, हड्डियाँ मजबूत होती हैं | रक्त में कैल्शियम, फ़ॉस्फोरस व लोहें की मात्राएँ बढती हैं, ग्रंथियों के स्त्रोतों में संतुलन होता है | सूर्यकिरणों से खून का दौरा तेज, नियमित व नियंत्रित चलता है | लाल रक्त कोशिकाएँ जाग्रत होती हैं, रक्त की वृद्धि होती है | गठिया, लकवा और आर्थराइटिस के रोग में भी लाभ होता है | रोगाणुओं का नाश होता है, मस्तिष्क के रोग, आलस्य, प्रमाद, अवसाद, ईर्ष्या-द्वेष आदि शांत होते हैं | मन स्थिर होने में भी सूर्य की किरणों का योगदान है | नियमित सूर्यस्नान से मन पर नियंत्रण, हार्मोन्स पर नियंत्रण और त्वचा व स्नायुओं में क्षमता, सहनशीलता की वृद्धि होती है |*

🌞 *नियमित सूर्यस्नान से दाँतों के रोग दूर होने लगते हैं | विटामिन ‘डी’ की कमी से होनेवाले सूखा रोग, संक्रामक रोग आदि भी सूर्यकिरणों से भगाये जा सकते हैं |*

🌞 *अत: आप भी खाद्य अन्नों को व स्नान के पानी को धूप में रखों तथा सूर्यस्नान का खूब लाभ लो |*

*दृढ़ संकल्पवान व साधना में उन्नत होने का दिन*

🌞 *उत्तरायण यह देवताओं का ब्राम्हमुहूर्त है तथा लौकिक व अध्यात्म विद्याओं की सिद्धि का काल है | तो मकर संक्रांति के पूर्व की रात्रि में सोते समय भावना करना कि ‘पंचभौतिक शरीर पंचभूतों में, मन, बुद्धि व अहंकार प्रकृति में लीन करके मैं परमात्मा में शांत हो रहा हूँ | और जैसे उत्तरायण के पर्व के दिन भगवान सूर्य दक्षिण से मुख मोडकर उत्तर की तरफ जायेंगे, ऐसे ही हम नीचे के केन्द्रों  से मुख मोडकर ध्यान-भजन और समता के सूर्य की तरफ बढ़ेंगे | ॐ शांति …. ॐ आनंद …. ‘*

🌞 *रात को ‘ॐ सूर्याय नम: |’ इस मंत्र का चिंतन करके सोओगे तो सुबह उठते-उठते सूर्यनारायण का भ्रूमध्य में ध्यान भी सहज में कर पाओगे | उससे बुद्धि का विकास होगा |*

🙏🏻

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🍁🌸🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। 

आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चो भरा रहने वाला है। परिवार के सदस्य और दोस्तों के साथ आप किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ किसी रोमांटिक डिनर डेट को प्लान कर सकते हैं। आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता सता सकती है। अक्समात आपके सामने कुछ ऐसी समस्या आएगी, जिसमें आपको अपने भाइयों से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप उसे किसी काम को निपटाने में लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपने गुस्से से कोई निर्णय लिया, तो इसमे आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आपकी नौकरी में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय की प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ तनावग्रस्त रहने वाला है। संतान के करियर को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है। आप अपने कामों में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आपकी अपने किसी मित्र से पुराने समय बाद मुलाकात होगी। यदि आप बिजनेस की किसी रुकी हुई डील को फाइनल करें, तो उसमें बहुत ही सावधानी बरतें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको अपने किसी परिवार के सदस्य की बात का बुरा लग सकता है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उसमें सुधार हो सकता है, लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर आपके मन में चिंता बनी रहेगी, इसलिए आप अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाएं। संतान को किसी पुरस्कार के मिलने से परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा और किसी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी बात होगी, जिससे आपके मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है, जिसके बाद आप परेशान रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपको अपने कामों के सिलसिले में भागदौड़ करनी होगी, तभी आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको आपके निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा और आपकी किसी नई वस्तु को खरीदने की इच्छा भी आज पूरी हो सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने रुके हुए कार्यों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप अपने मित्रों से बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके साथ कोई धोखा कर सकता है, जिनसे आपको सावधान रहना होगा और आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको समस्या हो सकती है। आपके किसी पूर्व में लिए गए निर्णय के लिए आपको पछतावा होगा। परिवार में वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई राह दिखाएं, तो आपको उस पर चलना बेहतर रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे और उनके मन की बातों को जानेंगे व समझेंगे। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आप अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो उनको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कुछ जिम ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए बेहतर रहने वाला है, लेकिन आप साझेदारी में किसी काम की शुरुआत ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा, नहीं तो आपके उस धन के वापस मिलने की संभावना बहुत कम है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। यदि आप किसी नये बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन बेहतर रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ आप लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बनाएंगे और उनके साथ चल रहे वाद विवाद को समाप्त करेंगे। आपकी अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसकी प्रतीक्षा आप कर रहे थे, आपको किसी योजना का भरपूर फायदा मिल सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप कुछ घरेलू मुद्दों को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। यदि आप किसी बड़े निवेश की योजना बना रहे थे, तो उसमें आप दिल खोलकर निवेश सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में आज किसी अच्छे काम को करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। आपको किसी छोटी मोटी बात के लिए तनाव बना रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कुछ समस्याओं भरा रहेगा, उनके कुछ कामों में उनके साथी विघ्न डाल सकते हैं, जिससे वह परेशान रहेंगे और आपको अपने घर परिवार में किसी नए मेहमान के आने के संकेत मिल सकते हैं, जिससे खुशियां बनी रहेंगी और भाई बहनों से चल रही अनबन भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आप अपने किसी मित्र के साथ घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप माता-पिता से पूछकर जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। यदि उन्होंने किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं, जिससे उन्हें प्रसन्नता होगी। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ मिल सकता है। आपको अपने एनर्जी जी को अच्छे कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, इसे इधर-उधर बैठकर व्यर्थ ना करें और आपकी कुछ सामाजिक कार्यों के प्रति भी रुचि बढ़ेगी। माता जी से आपका किसी बात पर वाद विवाद हो सकता है, जिसमें आपको उनसे बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

आज 28 सितंबर 2023 की हिंदी तिथिआज 28 सितंबर 2023 की हिंदी तिथि

आज की हिंदी तिथि युगाब्द-५१२५ विक्रम संवत-२०८० तिथि – चतुर्दशी शाम 06:49 तक तत्पश्चात  दिनांक – 28 सितम्बर 2023 दिन – गुरुवार शक संवत् – 1945 अयन – दक्षिणायन ऋतु