*~ आज का हिन्दू पंचांग ~*
*
दिनांक – 11 जनवरी 2023*
*
दिन – बुधवार*
*
विक्रम संवत् – 2079*
*
शक संवत् – 1944*
*
अयन – दक्षिणायन*
*
ऋतु – शिशिर*
*
मास – माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र में पौष)*
*
पक्ष – कृष्ण*
*
तिथि – चतुर्थी दोपहर 02:31 तक तत्पश्चात पंचमी*
*
नक्षत्र – मघा सुबह 11:50 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
*
योग – आयुष्मान दोपहर 12:02 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
*
राहु काल – दोपहर 12:48 से 02:09 तक*
*
सूर्योदय – 07:23*
*
सूर्यास्त – 06:12*
*
चंद्रोदय – रात्रि 10:00*
*
दिशा शूल – उत्तर दिशा में*
*
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:37 से 06:30 तक*
*
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:21 से 01:14 तक*
*
व्रत पर्व विवरण -*
*
विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*
पौष्टिक गुणों से युक्त तिल की बर्फी
*
*
१ – १ कटोरी तिल व मूँगफली अलग – अलग सेंक लें व एक सूखा नारियल – गोला किस लें । ५०० ग्राम गुड़ की दो तार की चाशनी बनाकर इन सबकी बर्फी जमालें ।*
*
स्वादिष्ट व पौष्टिक गुणों से युक्त यह बर्फी शीत ऋतु में बहुत लाभकारी है ।*
*
वात और पित्त सम्बन्धी बीमारियों में
*
*
३ नीम के पत्ते, २ बेल के पत्ते और २ काली मिर्च… उनको अच्छी तरह से पीसें और १ कप ( ७०-८० मि.ली. ) पानी में घोल के सुबह शाम पिया करें… तो वात और पित्त सम्बन्धी बीमारियाँ मिटेगी और भूख भी अच्छी लगेगी ।*
*
जीवनोपयोगी कुंजियाँ
*
*
घर में बरकत व समृद्धि के अचूक उपाय
*
*
घर की साफ-सफाई सुबह करनी चाहिए । रात को घर में झाडू लगाने से लक्ष्मी की बरकत क्षीण हो जाती है । इसलिए गृहस्थियों को रात्रि को झाड़ू नहीं लगानी चाहिए ।*
*
भोजन में से गाय, पक्षियों, जीव-जंतुओं का थोड़ा हिस्सा रखनेवाले के धन-धान्य में बरकत रहती है ।*
*
घर से निकलें खा के बाहर मिले पका के
*
*
कभी यात्रा में जायें या किसीसे मिलने जायें तो भूखे या निराहार होकर नहीं मिलें । कुछ खा-पीकर जायें, तृप्त हो के जायें तो मिलने पर भाव में तृप्ति आयेगी ।*
*
कहीं यात्रा में जाने में घर से विदाई के समय थोड़ा-सा दही या मट्ठा लेना गृहस्थियों के लिए शुभ माना जाता है ।*
*

*” ll जय श्री राम ll “* 

*