आज की हिंदू तिथि
युगाब्द-५१२५
विक्रम संवत-२०८०
तिथि – पूर्णिमा दोपहर 03:29 तक
दिनांक – 29 सितम्बर 2023
दिन – शुक्रवार
शक संवत् – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल
नक्षत्र – उत्तरभाद्रपद रात्रि 11:18 तक तत्पश्चात रेवती
योग – वृद्धि रात्रि 08:03 तक तत्पश्चात ध्रुव
राहु काल – सुबह 11:00 से 12:30 तक
सूर्योदय – 06:30
सूर्यास्त – 06:29
दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:54 से 05:42 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:06 से 12:54 तक
व्रत पर्व विवरण – भाद्रपदी पूर्णिमा, महालय श्राद्धारम्भ, प्रतिपदा का श्राद्ध, गुरु अमरदासजी पुण्यतिथि*
विशेष – पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
महालय श्राद्पि
तृपक्ष : 29 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2023
29 सितम्बर 2023, शुक्रवार- पूर्णिमा व प्रतिपदा का श्राद्ध, महालय श्राद्धारम्भ
श्राद्ध में रखें ये सावधानियाँ
पितरों को खिलाये बिना नहीं खायें । पराया अन्न भी नहीं खाना चाहिए ।
श्राद्धकर्ता श्राद्ध पक्ष में पान खाना, तेल-मालिश, स्त्री-सम्भोग, संग्रह आदि न करें ।
श्राद्ध का भोक्ता दुबारा भोजन तथा यात्रा आदि न करें । श्राद्ध खाने के बाद परिश्रम और प्रतिग्रह से बचें ।
श्राद्ध करनेवाला व्यक्ति ३ से ज्यादा ब्राह्मणों तथा ज्यादा रिश्तेदारों को न बुलायें ।
श्राद्ध के दिनों में ब्रह्मचर्य व सत्य का पालन करें और ब्राह्मण भी ब्रह्मचर्य का पालन करके श्राद्ध ग्रहण करने आये ।
श्राद्ध में उत्तम क्या ?
तीन चीजें श्राद्ध में प्रशंसनीय हैं :
(१)शुद्धि
(२) अक्रोध
(३) अत्वरितता : जल्दबाजी नहीं, धैर्य ।
तीन चीजें श्राद्ध में पवित्र होती हैं :
(१) तिल
(२) बेटी का बेटा दौहित्र
(३) कुतपकाल
सुबह 11:36 से लेकर 12:24 तक विशेषकाल माना जाता है । थोड़ा आगे-पीछे हो जाय तो कोई बात नहीं लेकिन इस काल में श्राद्ध की विशेष पवित्रता होती है ।
श्राद्धकाल में सात विशेष शुद्धियों का ध्यान रखना चाहिए :
(1) नहा-धोकर शरीर शुद्ध हो ।
2) श्राद्ध की द्रव्य-वस्तु शुद्ध हो ।
(3) स्त्री शुद्ध हो, मासिक धर्म में न हो ।
4) जहाँ श्राद्ध करते हैं वह भूमि शुद्ध हो । गोझरण से, देशी गाय के गोबर से लीपन की हुई हो ।
(5) मंत्र का शुद्ध उच्चारण करें
*(6) ब्राह्मण भी शुद्ध भाववाला हो और तम्बाकू, जर्दा आदि का सेवन न करता हो ।
(7) मन को भी शुद्ध रखें ।
श्राद्धयोग्य तिथियाँ (भाग-१)
ऊँचे में ऊँचा, सबसे बढ़िया श्राद्ध श्राद्धपक्ष की तिथियों में होता है । हमारे पूर्वज जिस तिथि में इस संसार से गये हैं, श्राद्धपक्ष में उसी तिथि को किया जाने वाला श्राद्ध सर्वश्रेष्ठ होता है ।
जिनके दिवंगत होने की तिथि याद न हो, उनके श्राद्ध के लिए अमावस्या की तिथि उपयुक्त मानी गयी है । बाकी तो जिनकी जो तिथि हो, श्राद्धपक्ष में उसी तिथि पर बुद्धिमानों को श्राद्ध करना चाहिए ।
जो पूर्णमासी के दिन श्राद्धादि करता है उसकी बुद्धि, पुष्टि, स्मरणशक्ति, धारणाशक्ति, पुत्र-पौत्रादि एवं ऐश्वर्य की वृद्धि होती। वह पर्व का पूर्ण फल भोगता है ।
इसी प्रकार प्रतिपदा धन-सम्पत्ति के लिए होती है एवं श्राद्ध करनेवाले की प्राप्त वस्तु नष्ट नहीं होती