IUNNATI ADHYATMIK UNNATI मीनाक्षी मंदिर, मदुरै(तमिलनाडु)

मीनाक्षी मंदिर, मदुरै(तमिलनाडु)

मीनाक्षी मंदिर, मदुरै(तमिलनाडु) post thumbnail image

मीनाक्षी मंदिर, 

मदुरै(तमिलनाडु)

 दक्षिण भारत सुंदर मंदिरों के लिए विख्‍यात माना जाता है। इन्‍हीं में से एक मदुरै का मीनाक्षी मंदिर है। तमिलनाडु स्थित मां मीनाक्षी देवी का यह मंदिर सुंदर और महीन शिल्‍पकारी का उत्कृष्ट उदाहरण है।

मीनाक्षी मंदिर का निर्माण राजा कुलसेकरा पंड्या ने 17वीं शताब्‍दी में कराया था। मंदिर में 8 खंभों पर लक्ष्‍मीजी की मूर्तियां बनी हुई हैं। इन खंभों पर भगवान शिव की पौराणिक कथाएं भी लिखी गई हैं। मंदिर के परिसर में एक पवित्र सरोवर भी है तो 165 फीट लंबा और 120 फीट चौड़ा है।

मंदिर का मुख्‍य गर्भगृह 3500 वर्षों से भी अधिक पुराना है। मीनाक्षी मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है। यह मंदिर प्राचीन काल की बेहतरीन स्‍थापत्‍य कला और वास्‍तु का विशुद्ध उदाहरण है। तमिल साहित्‍य में अंकित कहानियों में इस मंदिर की काफी चर्चा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

श्राद्ध का वैज्ञानिक महत्वश्राद्ध का वैज्ञानिक महत्व

आज के विज्ञान से बहुत आगे थे हमारे पूर्वज  श्राद्ध का वैज्ञानिक महत्व : हमारे पुर्वज पितृपक्ष मे कौवों के लिए खीर बनाने को कहते थे। पीपल और बरगद को

माता सती से जुड़े 51 शक्तिपीठमाता सती से जुड़े 51 शक्तिपीठ

माता सती से जुड़े 51 शक्तिपीठों के बारे में जो पूरे भारतीय उपमहाद्वीप भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्री लंका और बांग्लादेश में स्तिथ है। 1.-हिंगलाज:- कराची से 125 किमी दूर है।

SHUBH NAVRATRI

शुभ नवरात्रिशुभ नवरात्रि

नवरात्रि पूजन विधि  22 मार्च 2023 बुधवार से नवरात्रि प्रारंभ । नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ भगवती के एक स्वरुप श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कुष्मांडा, श्री स्कंदमाता,