मीनाक्षी मंदिर,
मदुरै(तमिलनाडु)
दक्षिण भारत सुंदर मंदिरों के लिए विख्यात माना जाता है। इन्हीं में से एक मदुरै का मीनाक्षी मंदिर है। तमिलनाडु स्थित मां मीनाक्षी देवी का यह मंदिर सुंदर और महीन शिल्पकारी का उत्कृष्ट उदाहरण है।
मीनाक्षी मंदिर का निर्माण राजा कुलसेकरा पंड्या ने 17वीं शताब्दी में कराया था। मंदिर में 8 खंभों पर लक्ष्मीजी की मूर्तियां बनी हुई हैं। इन खंभों पर भगवान शिव की पौराणिक कथाएं भी लिखी गई हैं। मंदिर के परिसर में एक पवित्र सरोवर भी है तो 165 फीट लंबा और 120 फीट चौड़ा है।
मंदिर का मुख्य गर्भगृह 3500 वर्षों से भी अधिक पुराना है। मीनाक्षी मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है। यह मंदिर प्राचीन काल की बेहतरीन स्थापत्य कला और वास्तु का विशुद्ध उदाहरण है। तमिल साहित्य में अंकित कहानियों में इस मंदिर की काफी चर्चा की गई है।