~ आज का हिन्दू पंचांग ~
*दिनांक – 16 जनवरी 2023*
*दिन – सोमवार*
*विक्रम संवत् – 2079*
*शक संवत् – 1944*
*अयन – उत्तरायण*
*ऋतु – शिशिर*
*मास – माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र में पौष)*
*पक्ष – कृष्ण*
*तिथि – नवमी शाम 07:20 तक तत्पश्चात दशमी*
*नक्षत्र – स्वाती शाम 07:23 तक तत्पश्चात विशाखा*
*योग – धृति सुबह 10:32 तक तत्पश्चात शूल*
*राहु काल – सुबह 08:45 से 10:06 तक*
*सूर्योदय – 07:23*
*सूर्यास्त – 06:16*
*दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:38 से 06:30 तक*
*निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:23 से 01:16 तक*
*व्रत पर्व विवरण -*
*विशेष – नवमी को लौकी खाना त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*काम-धंधे में बरकत के लिए*
*नौकरी या काम-धंधे में बरकत नहीं आती हो तो गाय की धूलि लेकर उसको ललाट पर लगाकर काम-धंधे पर जाएँ । धीरे-धीरे बरकत होने लगेगी और विघ्न हटने लगेंगे ।*
* पूज्य बापूजी *
*पेट सम्बन्धी तकलीफों में*
*नींबू के रस में सौंफ भिगो दें और जितना नींबू का रस, सौंफ पी ले । फिर सौंफ में थोड़ा काला नमक या संत कृपा चूर्ण मिलाकर तवे में सेंक कर रख दो । ये लेने से पेट का भारीपन, बदहाजमा दूर होगा और भूख खुलकर लगेगी । कब्ज की तकलीफ भी ठीक हो जायेगी ।*
* पूज्य बापूजी – Baroda – 31st Oct. 2009*
*पढाई में आशातीत लाभ हेतु*
*विद्यार्थी अध्ययन-कक्ष में अपने इष्टदेव या गुरुदेव का श्रीविग्रह अथवा स्वस्तिक या ॐकार का चित्र रखें तथा नियमित अध्ययन से पूर्व उसे १०-१५ मिनट अपनी आँखों की सीध में रखकर पलकें गिराये बिना एकटक देखें अर्थात त्राटक करें । इससे पढ़ाई में आशातीत लाभ होता हैं ।*
* ऋषि प्रसाद – मार्च २०१९ से*
*सोमवार विशेष – कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु *
* जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।*