IUNNATI HINDU PANCHANG HINDU PANCHANG

HINDU PANCHANG

वैदिक पंचांग व राशिफल

दिनांक – 26  दिसम्बर    2022

दिन – सोमवार*

 *विक्रम संवत – 2079*

 *शक संवत -1944*

 *अयन – दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास – पौष मास*

🌤️ *पक्ष – शुक्ल* 

🌤️ *तिथि – चतुर्थी 27 दिसम्बर रात्रि 01:37 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र – श्रवण शाम 04:42 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

🌤️ *योग – हर्षण सुबह 09:03 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️  *राहुकाल – सुबह 08:35 से सुबह 09:56 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:14*

🌦️ *सूर्यास्त – 18:03*

👉  *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- विनायक चतुर्थी*

🔥 *विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   वैदिक पंचांग* सोमवार के दिन दही, सफेद कपड़ा, चीनी और दूध दान करने से शिव भक्त को मनचाहा वरदान देते हैं. सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से सारी आर्थिक समस्या खत्म हो जाती है. चंद्रदोष का प्रभाव खत्म करने के लिए भी सोमवार का दिन बहुत शुभ होता है. इसके लिए सोमवार के दिन चंदन का टीका लगाना चाहिए और सफेद कपड़े पहनने चाहिए.

🌷 *Diabetes( मधुमेह) नियंत्रित करने के लिए* 🌷

👉🏻 *Diabetes नियंत्रित करने के लिए सुबह १/२ किलो कच्चा करेला टुकड़े – टुकड़े करके तसले में डाल दें और अपने पैरों से १/२ से ३/४ घंटे तक तक कुचलें जब तक जीभ में कड़वाहट का अहसास ना हो l ७-१० दिन तक ये प्रयोग करें l इससे Diabetes नियंत्रित होती है l*

👉🏻 *हो सके तो इन दिनों में मेथी की सब्जी खाए या मेथी के दाने रात को भिगा दे और सुबह  खाए | इससे लाभ होगा |*

🙏🏻 *- 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *होंठ फटने पर* 🌷

➡ *नाभि में सरसों के तेल की २-४ बूंदे डालें तथा जरा से मक्खन में नमक मिलाकर होंठों पर लगायें इससे लाभ होता है l*

🙏🏻 *

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *राग और ताल की महिमा* 🌷

👉🏻 *राग और ताल सुनने से बहुत सी बीमारियाँ दूर होती हैं*

🎼 *राग मारवा और राग भोपाली से आंतों की बीमारियाँ दूर होती हैं l*

🎼 *राग आसारी से मस्तक के रोग दूर होते हैं l*

🎼 *राग भैरवी से सिरदर्द ठीक होने लगता है l*

🎼 *राग सोहनी से सिरदर्द और मरुरज्जू (रीड़ की हड्डी में जो मनके घिस गए, वो ठीक होने लगते हैं l)*

🎼 *राग वसंत और राग सोरट से नपुंसकता दूर हो जाती है l*

🙏🏻 *

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक का आरंभ- 27दिसंबर 2022, सोमवार को 3.31 सुबह मिनट से

पंचक का समापन- 31 दिसंबर 2022, शनिवार को 11.47 मिनट पर। 

एकादशी 

पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 2 जनवरी 2023

माघ मास

षटतिला एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 18 जनवरी 2023

प्रदोष व्रत 

शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत: बुधवार, 04 जनवरी 2023

मुहूर्त: 03 जनवरी 2023 को रात 10 बजकर 01 मिनट से – 05 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे तक

माघ अमावस्या- 21 जनवरी 2023

अमावस्या तिथि आरंभ: 21 जनवरी 2023, सायं 06:17 

अमावस्या तिथि समाप्त: 22 जनवरी 2023, रात्रि 02: 23

पौष, शुक्ल पूर्णिमा, पौष पूर्णिमा व्रत, पौष पूर्णिमा

शुक्रवार, 06 जनवरी 2023

06 जनवरी 2023 पूर्वाह्न 02:14 – 07 जनवरी 2023 पूर्वाह्न 04:37 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है।

आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष :2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा और आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय भी प्राप्त हो सकती है, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगी, लेकिन आपके मन में यदि किसी बिजनेस संबंधी कोई आईडिया आए, तो आपको उसे तुरंत आगे बढ़ाना होगा। किसी से शेयर ना करें, नहीं तो वह उसका फायदा उठा सकता है। यदि आपका कोई कोर्ट कचहरी से संबंधित मामला लंबे समय से चल रहा है, तो उसमें अभी आपको राहत नहीं मिलेगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग मन मुताबिक लाभ न पाकर थोड़ा निराश रहेंगे, लेकिन फिर भी वह अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। आपको संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए कुछ समस्या लेकर आ सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके किसी बनते हुए काम को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी कोई परेशानी आपको समस्या दे सकती है। संतान का मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, लेकिन आप स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। आप यदि किसी वाहन को चलाएं, तो बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो आपको कोई चोट चपेट लग सकती है। आपकी अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप किसी दूसरे के कहने में आकर यदि धन का निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए गलत साबित होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में कुछ नए कामों की शुरुआत कर सकते हैं। आपको सेहत को लेकर समस्या बनी रहेगी और यदि किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आज वह भी पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको आज अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी सुख सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी करते नजर आएंगे, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु आपसे ईष्या कर सकते हैं। आपको सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा, लेकिन आपका कोई मित्र आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है, जिससे आपको सावधान रहना होगा व किसी से आज धन उधार ना लें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ तनावग्रस्त रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच आज किसी तीसरे के कारण कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको उस स्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। अपने यदि किसी से कोई वादा या वचन किया है, तो उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह भी आपसे नाराज हो सकती हैं। संतान की सेहत को लेकर आपको चिंता बनी रहेगी, क्योंकि उनके कुछ पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज रोजगार की तलाश कर रहे लोगों तरक्की करेंगे और उन्हें कोई अच्छा काम मिल सकता है, लेकिन आपको किसी महत्वपूर्ण निर्णय को बहुत ही सोच विचारकर लेना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है, जो लोग शेयर मार्केट अथवा सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है। आपको जीवनसाथी की बातों को सुनना व समझना होगा व उन्हें गलत ना ठहराए, नहीं तो समस्या हो सकती है। माता-पिता से आप किसी वस्तु की फरमाइशें कर सकते हैं, जिसे वह पूरी अवश्य करेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे, लेकिन आप किसी काम के लिए अपने किसी साथी पर ज्यादा डिपेंड ना रहे हैं, नहीं तो समस्या हो सकती है, जो लोग प्रेम जीवनजी रहे हैं, उन्हें आज साथी की बातों में आकर कोई गलत निवेश करने से बचना होगा। आपको कोई सिरदर्द व आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरते, नहीं तो वह बाद में कोई बड़ी बीमारी बन सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको छोटों की कुछ गलतियों को माफ करना होगा व उनके लिए कोई कठोर कदम ना उठाएं और आपको परिवार में किसी सदस्य को नयी नौकरी मिलने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको आज बिजनेस संबंधी किसी डील को लंबा लटकाने से बचना होगा व उसे समय रहते फाइनल करें, तभी वह आपको अच्छा लाभ दे सकेगी और आप यदि उलझनों को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उनके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप अपने घर व बाहर दोनों के कामों में संतुलन बनाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो व्यस्तता के कारण परिवार के सदस्य आपकी बातों से नाराज हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच यदि किसी तीसरे के कारण कलह चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी और कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी किसी मित्र से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी है, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है और आपके बढ़ते हुए खर्चे आपका सिर दर्द बनेंगे, लेकिन आपको किसी बड़े काम में निवेश करके अच्छा लाभ मिल सकता है। आपके कुछ खर्च ऐसे होंगे, जो मजबूरी में आपको ना चाहते हुए करने पड़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपके धन की आवक भी बढ़ेगी। आपकी किसी परिजन से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है। आपको उसमें भी किसी से वाद विवाद में नहीं पड़ना है, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में एक के बाद एक सूचना सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा, क्योंकि आप किसी निर्णय को समय पर लेकर अपना कोई नुकसान होने से बच सकते हैं। आपकी संतान से यदि कुछ दूरियां चल रही थी, तो वह भी समाप्त होगी और आप एकजुट नजर आएंगे। आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर रहेगी और आपको एक से अधिक स्रोतों से धन भी प्राप्त हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

आज 25 सितम्बर 2023 की हिंदी तिथिआज 25 सितम्बर 2023 की हिंदी तिथि

आज की हिंदी तिथि युगाब्द-५१२५ विक्रम संवत-२०८० तिथि – दशमी सुबह 07:55 तक तत्पश्चात एकादशी  दिनांक – 25 सितम्बर 2023 दिन – सोमवार शक संवत् – 1945 अयन – दक्षिणायन

02 फरवरी  2023 – वैदिक पंचांग व राशिफल02 फरवरी  2023 – वैदिक पंचांग व राशिफल

~ वैदिक पंचांग व राशिफल~*    *दिनांक – 02 फरवरी  2023*  *दिन – गुरुवार*  *विक्रम संवत – 2079*  *शक संवत -1944*  *अयन – उत्तरायण*  *ऋतु – शिशिर ॠतु*   *मास – माघ*

27 दिसम्बर 2023 – आज का हिन्दू पंचांग 27 दिसम्बर 2023 – आज का हिन्दू पंचांग 

आज का हिन्दू पंचांग  दिनांक – 27 दिसम्बर 2023 दिन – बुधवार विक्रम संवत् – 2080 अयन – दक्षिणायन ऋतु – शिशिर मास – पौष पक्ष – कृष्ण तिथि –