स्वर्णिम इतिहास
हमारे मंदिर , हमारी धरोहर
श्री लक्ष्मी नारायणी मंदिर, वेल्लोर(तमिलनाडु)
महालक्ष्मी स्वर्ण मन्दिर तमिलनाडु राज्य के वेल्लोर नगर में स्थित है। यह मंदिर वेल्लोर शहर के दक्षिणी भाग में निर्मित है। इस महालक्ष्मी मंदिर के निर्माण में 15,000 किलोग्राम विशुद्ध सोने की लागत लगी है।
100 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले इस मंदिर में सर्वत्र हरियाली नजर आती है। मंदिर की संरचना वृताकार है। मंदिर परिसर में देश की सभी प्रमुख नदियों से पानी लाकर सर्व तीर्थम सरोवर का निर्माण कराया गया है।
स्वर्ण मंदिर श्रीपुरम के निर्माण में 300 करोड़ रूपए से ज्यादा राशि की लागत आई है। इस मंदिर में हर कलाकृति हाथों से बनाई गई है। प्रतिदिन लाखों भक्त दर्शन करते हैं।
Golden History
Our temples, Our Heritage
Sri Lakshmi Narayani Temple, Vellore (Tamil Nadu) Mahalaxmi Golden Temple is located in Vellore city of Tamil Nadu state. This temple is built in the southern part of Vellore city.
The construction of this Mahalaxmi temple cost 15,000 kg of pure gold. Spread over an area of more than 100 acres, greenery is visible everywhere in this temple. The structure of the temple is circular.
Sarva Theertham Sarovar has been constructed in the temple premises by bringing water from all the major rivers of the country. The construction of Golden Temple Sripuram has cost more than Rs 300 crore.
Every artwork in this temple is made by hands. Lakhs of devotees visit every day.