बैजनाथ मंदिर,
काँगड़ा(हिमाचल प्रदेश)
बैजनाथ शिव मंदिर हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा ज़िले में शानदार पहाड़ी स्थल पालमपुर में स्थित है। 1204 ई. में दो हिंदू व्यापारियों ‘अहुक’ और ‘मन्युक’ द्वारा स्थापित बैजनाथ मंदिर पालमपुर का एक प्रमुख आकर्षण है।
तैरहवीं शताब्दी में बने शिव मंदिर बैजनाथ अर्थात् ‘वैद्य+नाथ’, जिसका अर्थ है- ‘चिकित्सा अथवा ओषधियों का स्वामी’, को ‘वैद्य+नाथ’ भी कहा जाता है। मंदिर के उत्तर-पश्चिम छोर पर बिनवा नदी बहती है, जो की आगे चल कर ब्यास नदी में मिलती है।
बाहरी दीवारों पर अनेकों चित्रों की नक्काशी हुई है। मंदिर का निर्माण नगोरा शैली में किया गया है। इस भव्य मंदिर में देश विदेश से श्रद्घालु पहुंचते हैं।