अपने सामर्थ्य को पहचान
कपालीश्वर मंदिर,चेन्नई
चेन्नई के उपनगर मलयापुर में स्थित है यह मंदिर भगवान महादेव शिव एवं माता पार्वती को समर्पित है। इस मंदिर का नाम कपाली और ईश्वर पर पड़ा है।
ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण सातवीं शताब्दी के आस पास पल्लव राजाओं ने किया था। इस मंदिर की वास्तुशिल्पय बनावट द्रविड शैली से काफी मिलती जुलती है।
चेन्नई धार्मिक संस्थाओं के लिए भी जाना जाता है। इनमें से रामकृष्ण मंदिर, कालीकंबल मंदिर और कपालीश्वर मंदिर प्रमुख है।
सनातन की सभ्यता,कला, ज्ञान,सामर्थ्य आदि के कारण भारत विश्व गुरु था किन्तु हिन्दुओ के अहंकार,जातिवाद, लालच एंव कायरता के चलते ना केवल हजार साल ग़ुलाम रहा अपितु पुनः अब विनाश की और अग्रसर हो रहा है
समय की मांग पहचान समय रहते जातिवाद, मत/भाषा/क्षेत्र का भेद ,स्वार्थ एवं कायरता छोड़ जागो हिन्दुओ* *अन्यथा ना राष्ट्र,धर्म का अस्तित्व बचेगा ना तुम्हारे प्राण ना बहन बेटियों की आन