IUNNATI HINDU PANCHANG आज 04 जनवरी 2024 का हिन्दू पंचांग 

आज 04 जनवरी 2024 का हिन्दू पंचांग 

आज 04 जनवरी 2024 का हिन्दू पंचांग  post thumbnail image

आज का हिन्दू पंचांग 

दिनांक – 04 जनवरी 2024

दिन – गुरुवार

विक्रम संवत् – 2080

अयन – उत्तरायण

ऋतु – शिशिर

मास – पौष

पक्ष – कृष्ण

तिथि – अष्टमी रात्रि 10:04 तक तत्पश्चात नवमी

नक्षत्र – हस्त शाम 05:33 तक तत्पश्चात चित्रा

योग – अतिगण्ड 05 जनवरी सुबह 06:49 तक

राहु काल – दोपहर 02:05 से 03:26 तक

सूर्योदय – 07:21

सूर्यास्त – 06:07

दिशा शूल – दक्षिण

ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:35 से 06:28 तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:18 से 01:11 तक

व्रत पर्व विवरण

विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

घर में सुख-सम्पदा व बरकत का अचूक उपाय

सुबह जब घर में भोजन बने तो सबसे पहलेवाली रोटी अन्य रोटियों से थोड़ी बड़ी बनायें और इसे अलग निकाल लें । इस रोटी के चार बराबर टुकड़े कर लें और इन चारों पर कुछ मीठा जैसे – खीर, गुड़ या शक्कर रख दें ।

 सबसे पहले एक टुकड़ा गाय को खिला दें और भगवान से प्रार्थना करें । धर्मग्रंथों के अनुसार गाय में सभी देवताओं का निवास होता है इसलिए सबसे पहले रोटी गाय को ही दी जाती हैं ।

फिर दूसरा टुकड़ा कुत्ते को खिला दें । ’शिवपुराण’ के अनुसार ‘कुत्ते को रोटी खिलाते समय बोलना चाहिए कि ‘यमराज के मार्ग का अनुसरण करनेवाले जो श्याम और शबल नाम के दो कुत्ते हैं, मैं उनके लिए यह अन्न का भाग देता हूँ । वे इस भोजन को ग्रहण करें ।’ इस श्वानबलि कहते हैं |’

 रोटी के तीसरे भाग को कौओं को खिला दें और बोलें : ‘पश्चिम, वायव्य, दक्षिण और नैऋत्य दिशा में रहनेवाले जो पुण्यकर्मा कौए हैं, वे मेरे इस दिये हुए भोजन को ग्रहण करें ।’ इसे काकबलि कहते हैं ।

अब रोटी का अंतिम टुकड़ा एवं कुछ अन्न घर पर आये किसी भिक्षु को दे दें ।

यह छोटा-सा उपाय रोज करने से आपको औदार्य सुख (उदारता का सुख) मिलेगा और आपकी किस्मत कुछ ही दिनों में बदल जायेगी ।

कैसे रखें सर्दी को दूर ?

कुछ लोगों को सर्दी सहन नहीं होती, थरथराते हैं, दाँत से दाँत बजते हैं, हाथ काँपते हैं । वे कड़ाही में थोडा-सा घी डाल दें और फिर उसमें गुड़ गला दें । जितना गुड़ डाले उतनी सोंठ डाल दें । समझो २५ ग्राम गुड़ है तो २५ ग्राम सोंठ डाल दी । उसे घी में गला के सेंक दें । १ -१ चम्मच सुबह-शाम चाटने से सर्दी झेलने की ताकत आ जायेगी ।

 राई पीस के शहद के साथ पैरों के तलवों में लगा दें तो भी सर्दी में ठिठुरना बंद हो जायेगा ।

गुरुवार विशेष 

हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय का थोड़ा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी स्थायी होती है और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी हो जाती है ।

गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति के प्रतीक आम के पेड़ की निम्न प्रकार से पूजा करें 

एक लोटा जल लेकर उसमें चने की दाल, गुड़, कुमकुम, हल्दी व चावल डालकर निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए आम के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं ।

ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः ।

 फिर उपरोक्त मंत्र बोलते हुए आम के वृक्ष की पांच परिक्रमा करें और गुरुभक्ति, गुरुप्रीति बढ़े ऐसी प्रार्थना करें । थोड़ा सा गुड़ या बेसन की मिठाई चींटियों को डाल दें ।

गुरुवार को बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है । 

गुरुवार के दिन तेल मालिश हानि करती है । यदि निषिद्ध दिनों में मालिश करनी ही है तो ऋषियों ने उसकी भी व्यवस्था दी है । तेल में दूर्वा डाल के मालिश करें तो वह दोष चला जायेगा ।

 जय श्री राम ll 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

TODAY PANCHANG & RAASHIFAL IN HINDITODAY PANCHANG & RAASHIFAL IN HINDI

वैदिक पंचांग व राशिफल~*    *दिनांक – 09 जनवरी 2023*  *दिन – सोमवार*  *विक्रम संवत – 2079*  *शक संवत -1944*  *अयन – दक्षिणायन*  *ऋतु – शिशिर ॠतु*   *मास – माघ (गुजरात

हिन्दू पंचांग

आज 23 अप्रैल 2024 का हिन्दू पंचांगआज 23 अप्रैल 2024 का हिन्दू पंचांग

आज का हिन्दू पंचांग दिनांक – 23 अप्रैल 2024दिन – मंगलवारविक्रम संवत् – 2081अयन – उत्तरायण ऋतु – वसंत मास – चैत्रपक्ष – शुक्लतिथि – पूर्णिमा सुबह 05:18 अप्रैल 24

VEDIC PANCHANG IN HINDIVEDIC PANCHANG IN HINDI

-सधस/२०७९/माघ/कृ./ *आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल * शनिवार, ०७ जनवरी २०२३ *सूर्योदय:  ०७:११* *सूर्यास्त:  १७:५५* *चन्द्रोदय:  १८:१४* *चन्द्रास्त:  ३१:३७* *अयन  उत्तरायण* *ऋतु:   शिशिर* *शक सम्वत:  १९४४ (शुभकृत)* *विक्रम सम्वत:  २०७९ (नल)* *संवत्सर  शुभकृत*  *संवत्सर (उत्तर ) नल* *युगाब्द  ५१२४*  माघ (महाराष्ट्र एवम्