IUNNATI SHIV PURAN शिव पुराण आठवां अध्याय द्वितीय खंड

शिव पुराण आठवां अध्याय द्वितीय खंड

शिव पुराण 

आठवां अध्याय – 

श्री रूद्र संहिता (द्वितीय खंड)

विषय:-काम की हार

 सूत जी बोले- हे ऋषियो! जब इस प्रकार प्रजापति ब्रह्माजी ने कहा, तब उनके वचनों को सुनकर नारद जी आनंदित होकर बोले- हे ब्रह्मन्! मैं आपको बहुत धन्यवाद देता हूं कि आपने इस दिव्य कथा को मुझे सुनाया है।

हे प्रभु! अब आप मुझे संध्या के विषय में और बताइए कि विवाह के बाद उन्होंने क्या किया? क्या उन्होंने दुबारा तप किया या नहीं? सूत जी बोले- इस प्रकार नारद जी ने ब्रह्माजी से पूछा। उन्होंने यह भी पूछा कि जब कामदेव रति के साथ विवाह करके वहां से चले गए और दक्ष आदि सभी मुनि वहां से चले गए, संध्या भी तपस्या के लिए वहां से चली गईं, तब वहां पर क्या हुआ?

 ब्रह्माजी बोले- हे श्रेष्ठ नारद! तुम भगवान शिव के परम भक्त हो, तुम उनकी लीला को अच्छी प्रकार जानते हो । पूर्वकाल में जब मैं मोह में फंस गया तब भगवान शिव ने मेरा मजाक उड़ाया, तब मुझे बड़ा दुख हुआ । मैं भगवान शिव से ईर्ष्या करने लगा। मैं दक्ष मुनि के यहां गया।

देवी रति और कामदेव भी वहीं थे। मैंने उन्हें बताया कि शिवजी ने किस प्रकार मेरा मजाक उड़ाया था। मैंने पुत्रों से कहा कि तुम ऐसा प्रयत्न करो जिससे महादेव शिव किसी कमनीय कांति वाली स्त्री से विवाह कर लें। मैंने प्रभु शिव को मोहित करने के लिए कामदेव और रति को तैयार किया। कामदेव ने मेरी आज्ञा को मान लिया।

 कामदेव बोले- हे ब्रह्माजी! मेरा अस्त्र तो सुंदर स्त्री ही है। अतः आप भगवान शिव के लिए किसी परम सुंदरी की सृष्टि कीजिए। यह सुनकर मैं चिंता में पड़ गया। मेरी तेज सांसों से पुष्पों से सजे बसंत का आरंभ हुआ। बसंत और मलयानल ने कामदेव की सहायता की। इनके साथ कामदेव ने शिवजी को मोहने की चेष्टा की, पर सफल नहीं हुए। मैंने मरुतगणों के साथ पुनः उन्हें शिवजी के पास भेजा। बहुत प्रयत्न करने पर भी वे सफल नहीं हो पाए।

अतः मैंने बसंत आदि सहचरों सहित रति को साथ लेकर शिवजी को मोहित करने को कहा। फिर कामदेव प्रसन्नता से रति और अन्य सहायकों को साथ लेकर शिवजी के स्थान को चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

शिव पुराण चालीसवां अध्याय – भगवान शिव की बारात का हिमालयपुरी की ओर प्रस्थानशिव पुराण चालीसवां अध्याय – भगवान शिव की बारात का हिमालयपुरी की ओर प्रस्थान

शिव पुराण  चालीसवां अध्याय – श्री रुद्र संहिता (तृतीय खंड) विषय:–भगवान शिव की बारात का हिमालयपुरी की ओर प्रस्थान ब्रह्माजी बोले- हे मुनिश्रेष्ठ नारद! भगवान शिव ने कुछ गणों को

शिव

शिव पुराण शिव पुराण 

शिव पुराण ( श्री रुद्र संहिता ) पहला अध्याय श्री रुद्र संहिता ( पंचम खण्ड) विषय ( शिव ) तारकपुत्रों की तपस्या एवं वरदान प्राप्ति नारद जी बोले- हे प्रभो! आपने

शिव पुराण : ग्यारहवां अध्याय श्री रूद्र संहिता (पंचम खंड)शिव पुराण : ग्यारहवां अध्याय श्री रूद्र संहिता (पंचम खंड)

शिव पुराण   ग्यारहवां अध्याय श्री रूद्र संहिता (पंचम खंड) विषय :- भगवान शिव द्वारा देवताओं को वरदान व्यासजी बोले- हे सनत्कुमार जी! आप परम शिवभक्त हैं और ब्रह्माजी के पुत्र