IUNNATI JYOTIRLINGA खालडा हनुमान मंदिर 

खालडा हनुमान मंदिर 

खालडा हनुमान मंदिर  post thumbnail image

खालडा हनुमान मंदिर

खालडा हनुमान मंदिर महेंद्रगढ़ ज़िले में नारनौल शहर के पास खालडा (रघुनाथपुरा) गाँव में स्थित है। समय के साथ इस मंदिर की भव्यता और आस्था में वृद्धि हुई है। यहाँ आने वाले लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है। वैसे तो आप कभी भी मंदिर में दर्शन के लिए आ  सकते है लेकिन मंगलवार को यहाँ भक्तगणों की बहुत भीड़ होती है,यहाँ लोग पैदल चलकर झंडा चढ़ाने के लिए आते है। मनोकामना पूर्ण होने पर लोग डीजे के साथ हनुमान जी के भजन कीर्तन करते हुए आते है। 
 
यह मंदिर सिंघाना रोड पर रघुनाथपूरा की पहाड़ियों में स्थित है।मंदिर के चारों तरफ़ पहाड़ों का सौंदर्य देखने से ही बनता है।
 
मंदिर के समीप फायरिंग रेंज है।
 
मंदिर के समीप झूले प्रसाद की दुकान भी मौजूद है।मंदिर सफ़ेद हंस,इमु,कछुए व काफ़ी प्रकार के पक्षी भी मनमोहक दृश्य बनाते है।
 
मंदिर में भंडारा करने के लिए एक बड़ा हॉल भी है। वाहन खड़ा करने के किए फ्री में पार्किंग की सुविधा भी है। 
 
मंदिर परिसर में हनुमान जी की बड़ी मूर्ति है और शनि देव जी के साध राधा कृष्ण दुर्गा माता व शिव जी ,पार्वती माता जी के भी मन्दिर है ,इनके साथ ही आगे बैठने के लिए भक्तगणों के लिए भव्य पार्क भी है।

इतिहासिक ( खालडा हनुमान मंदिर )

पहले यहाँ सिर्फ़ एक माता का मंदिर होता था लेकिन क्षेत्र में नये एसपी साहेब आए थे केके मिश्रा जी (वर्तमान में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई में चीफ़ के पद पर है) वो अपनी पत्नी के साथ माता के मंदिर में आए थे और मनोकामना माँगी कुछ समय बाद उनकी मनोकामना पूर्ण हुई और उनका प्रमोशन होने के बाद उन्होंने यहाँ का जीर्णाउद्धार किया। इसके पश्चात यहाँ भक्तों का आना जाना शुरू हुआ और समय के साथ साथ भक्तगणों की मनोकामना पूर्ण होती रही और आस्था का केंद्र बना। 
 
आईपीएस राजश्री सिंह जी (वर्तमान में मधुबन करनाल आईजी पे पद पर है )जिन्होंने शिवालय का निर्माण करवाया।

विरोधाभाष ( खालडा हनुमान मंदिर )

क्षेत्र में नये एसपी साहेब आए थे हामिद अख़्तर जिन्होंने यहाँ आने वाले भक्तजन जो भजन कीर्तन करते आते है उनके ऊपर बंदिश कर दी थी डीजे के ऊपर पाबंदी लगा दी गई थी लेकिन बाद में भक्तगणों के विरोध करने पर पुन: डीजे शुरू किया गया।  

आने जाने का मार्ग

1.बस मार्ग-
खालडा हनुमान मंदिर के लिए नारनौल बस स्टैंड से ऑटो आसानी से ले सकते है।बस स्टैंड से दूरी मात्र 5 किलोमीटर है। 
2.रेल मार्ग-
नारनौल रेलवे स्टेशन से भी आप ऑटो करके आसानी से मंदिर पहुँच सकते है।रेलवे स्टेशन से हनुमान मंदिर की दूरी मात्र 7 किलोमीटर है।

3.हवाई मार्ग-

आप अपने निजी हवाई जहाज़ से या जेट से बाछोद हवाई पट्टी पे उतरके आगे की यात्रा पूरी कर सकते है,या दिल्ली एयरपोर्ट से नारनौल की बस लेकर नारनौल बस स्टैंड से आसानी से मंदिर तक पहुँच सकते है। 
जय श्री राम 
जय बालाजी

Khalda Hanuman Temple

 Khalda Hanuman Temple is located in Khalda village near Narnaul city in Mahendragarh district. With time, the grandeur and faith of this temple has increased. The wishes of the people coming here are fulfilled. Although you can come to the temple for darshan anytime, but on Tuesdays there is a huge crowd of devotees here, people come here on foot to hoist the flag. On the fulfillment of the wish, people come singing the bhajans of Hanuman ji with DJ. 
 
This temple is located in the hills of Raghunathpura on Singhana Road. The beauty of the mountains around the temple is created by seeing it. There is a firing range near the temple. There is also a swing and a prasad shop near the temple. White swans, emu, turtles and many types of birds also create a captivating scene in the temple. There is also a big hall in the temple for Bhandara. 
 
There is also a free parking facility for parking the vehicle. There is a big statue of Hanuman Ji in the temple premises and there are temples of Radha Krishna, Durga Mata, Shiv Ji and Parvati Mata Ji, along with Shani Dev Ji.
 

There is also a grand park for the devotees to sit.

Earlier there used to be only one temple of Mata here but a new SP sahab KK Mishra Ji (currently on the post of Chief in BCCI’s Anti-Corruption Unit) came to the area. He came to the temple of Mata with his wife and asked for a wish. After some time his wish was fulfilled and after his promotion he renovated this place. 

After this, devotees started coming here and with time the wishes of the devotees kept getting fulfilled and it became a center of faith.
  
IPS Rajshree Singh Ji (currently on the post of Madhuban Karnal IG) who got the Shivalaya constructed. 
 
Contradiction
A new SP sahab Hamid Akhtar had come to the area who had imposed restrictions on the devotees who come here to sing bhajans and kirtans. DJ was banned but later DJ was started again when the devotees protested.  
Route to reach 
1. Bus route-
You can easily reach the temple by taking an auto from Narnaul railway station. The distance of Hanuman temple from the railway station is just 7 kms.
 

3. Air route-

You can complete the journey further by landing at Bachhod airstrip by your private plane or jet, or you can easily reach the temple from Narnaul bus stand by taking a bus to Narnaul from Delhi airport.
 
जय श्री राम 
Jai shree ram 
Jai balaji 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

बाबा खेतानाथ

बाबा खेतानाथ जीवनीबाबा खेतानाथ जीवनी

बाबा खेतानाथ के जीवन से जुड़ी प्रमुख बातें उनका जन्म,मृत्यु,शिक्षा के क्षेत्र में योगदान बाबा खेतानाथ जीवनी बाबा खेतानाथ एक अद्भुत,साहसी और  चमत्कारी संत बाबा खेतानाथ का जन्म महेंद्रगढ़ ज़िले के